Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग,नुक्कड़ के माध्यम से दिया शिक्षित परिवार का संदेश

 


संतोष शर्मा

सिकन्दरपुर, बलिया ।।  एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किए। इस दौरान उन्होंने वुडन बोर्ड से मॉडल तैयार कर इसे प्रदर्शित किया। 

इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षित परिवार का भी संदेश दिया। बच्चों ने जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष, स्वस्थ और मशीनों के बारे में मॉडल पेश किए।





 इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रत्याशा तिवारी ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अध्यापिकाओं और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की। अंत में विद्यालय के प्रबंधक नियाज अहमद ने सभी छात्र छात्राओं समेत अध्यापक अध्यापिकाओं के कार्यों की सराहना किया।