Breaking News

पहाड़ियां मंडी पर सपा नेताओं का हंगामा,ट्रेनिंग वाली ईवीएम को असली ईवीएम समझ कर किया हंगामा

 





वाराणसी ।।पहाड़िया मंडी में ईवीएम को लेकर सपा नेताओं द्वारा हंगामा किया गया ।हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से सपा नेता संदीप मिश्रा का नाम सामने आया है । समाजवादी पार्टी के नेता संदीप मिश्रा द्वारा एक वीडियो को सोशल  मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिणी विधानसभा की दो गाड़ी पहाड़िया मंडी से निकली और एक पकड़ी गई है।




पुलिस प्रशासन को अपशब्द कहे जा रहे थे, बावजूद प्रशासन संयम बरते हुए था।आलाधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर  मौजूद है।डीएम बनारस कौशल राज शर्मा एवं CP सतीश गणेश भारद्वाज ने फ्रंट फुट पर आकर प्रत्याशियों संग वार्ता की ।







जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया कि कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। उसके लिए 20 EVM मशीनें ले जाई जा रही थी। उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया। उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो EVM मशीनें तो नहीं हैं ।

डीएम वाराणसी