बलिया में पकड़े गये 3मुन्ना भाई परीक्षार्थी,15 नकलची भी हुए रेस्टीकेट
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन जहां3 मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गये है तो वही 15 नकलचियों को भी पकड़ कर रेस्टीकेट कर दिया गया है ।जनपद में 140925 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिये पंजीकृत है । इसमें हाई स्कूल मे 76171 परीक्षार्थी (बालक 46154,बालिका 30017 ) और इंटर में 64754 परीक्षार्थी (बालक 38371,बालिका 26383) है ।
गुरुवार को प्रथम पाली में कुल 76087 को परीक्षा देनी थी जिसमे से 63883 उपस्थित हुए और 12204 ने परीक्षा छोड़ दी या अनुपस्थित रहे ।इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 64754 छात्रों को परीक्षा देनी थी जिसमे से 58727 उपस्थित हुए तो 6027 अनुपस्थित रहे ।
इन परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने के लिये कुल 211 परीक्षा केंद्र बनाये गये है । ये परिक्षा केन्द्र 4 राजकीय विद्यालयों में ,एडेड विद्यालयो में 70 और वित्तविहीन विद्यालयो में 137 बनाये गये है ।
अगर परीक्षा केंद्रों की तहसील वार गणना करे तो सदर में 42, बांसडीह में 29,बैरिया में 15 ,सिकंदरपुर में 29,बेल्थरारोड में 52,रसड़ा में 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये है । पिछले वर्षों के नकल के रिकॉर्ड को देखते हुए नकलविहीन परीक्षा कराने के लिये प्रशासन ने 39 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 13 को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए इनके ऊपर कड़ी नजर रखे हुए है ।
इस परीक्षा के लिये 211 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति की गई है । लेकिन किसी भी परिस्थिति के लिये प्रशासन ने 211 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापको की भी व्यवस्था कर रखी है । पूरे जनपद को 6 जोन और 27 सेक्टर में विभक्त करते हुए 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है ।
सदर में 6 बैरिया में 3 बांसडीह में 4, सिकन्दरपुर में 3 रसड़ा में 6 बेल्थरारोड में 5 सेक्टर बनाये गये है । परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिये 12 उड़ाका दल की टीम पूरे परीक्षा काल मे चक्रमण कर रही है । वही केंद्र व्यवस्थापक कोई गलत कार्य न करे इसके लिये 211 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है ।