अमर उजाला के नगरा संवाददाता ने खोली प्रशासन की पोल,कहा अपनी कमियों को छुपाने के लिये पत्रकारों को किया गिरफ्तार
बलिया ।। आप पेपर लीक मामले में नगरा से गिरफ्तार कर लाये गये अमर उजाला के स्थानीय प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद के तेवर को देखिये और खुद निर्णय कीजिये कि ये नकल माफिया है या शुद्ध खांटी देशी जीवट पत्रकार ?
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जिस अंदाज में अपनी बात रख रहे है ,क्या किसी अपराधी में इतनी हिम्मत होगी ? ये पत्रकार है, खाँटी पत्रकार। साथ ही बाग़ी बलिया के सपूत भी है। खुद देखिये कचहरी में इन्होंने कितने क़ायदे से आरती उतारी है भ्रष्ट और चोर अफ़सरों की ----
पत्रकार का काम घोटाले को उजागर करना है। पुलिस प्रशासन का काम खुलासों का संज्ञान लेकर असली अपराधियों को पकड़ना है। पर चोर अफ़सर तो सीधे सीधे खबर छापने वालों को ही अपराधी बना दे रहे हैं।