Breaking News

नये शहर कोतवाल बने प्रवीण कुमार सिंह

 



बलिया ।। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा मंगवार की देर रात चुनाव के बाद पहले फेरबदल में 4 प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है । 





इस बदलाव में शहर कोतवाल के रूप में प्रवीण सिंह की तैनाती की गई है । प्रवीण सिंह अभी प्रभारी निरीक्षक थाना नरही के पद पर तैनात थे । वही शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र को प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी बनाया गया है ।

वही डीसीआरबी से निरीक्षक कमलेश पटेल को मनियर का प्रभारी और मनियर थाना प्रभारी मदन पटेल को नरही थाना प्रभारी बनाया गया है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा एकाएक चार बड़े बदलाव के बाद महकमें के अन्य थानेदारों में भी सनसनी फैल गयी है । अब यही चर्चा थी कि देखते है अब अगला नम्बर किसका है ?