Breaking News

श्रीराम जानकी मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस रविवार को,होंगे विविध धार्मिक आयोजन

 



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। क्षेत्र के मलप हरसेनपुर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ रविवार को मनाया जाएगा। स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा रंग रोगन, साफ सफाई के साथ साथ सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




            मन्दिर के व्यवस्थापक अजय मिश्र ने बताया कि द्वितीय स्थापना दिवस पर दस बजे से देवी देवताओं के झाकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण करने के उपरांत मन्दिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त होगी। तत्पश्चात दो बजे से प्रसाद वितरण तथा सायंकाल दीप यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। श्री मिश्र ने सभी श्रद्धालु भक्त जनों से समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।