घर का ताला तोड़कर इनवर्टर, गैस सिलेंडर तथा टुल्लू पर चोरों ने किया हाथ साफ
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के नगरा गड़वार मार्ग पर सोनाडी के समीप स्थित एक घर में सोमवार की रात चोरों ने दीवार के सहारे घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा इनवर्टर, गैस सिलेंडर तथा टुल्लू आदि लेकर चले गए। गृह स्वामिनी को घटना की जानकारी सुबह हुई जब वह घर आई। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
थाना क्षेत्र के खन वर निवासी सुनीता सिंह पत्नी राजू सिंह सोनाडी स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने मकान बनाकर रहती हैं। सोमवार को वह अपने पैतृक गांव खनवर चली गई। इसी बीच रात को किसी समय चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर गैस, इनवर्टर व टुल्लू आदि लेकर चले गए। पीड़िता जब सुबह यहां आई तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।