Breaking News

तालाब में नहाते समय दो मासूमो की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम



ए कुमार

देवरिया।।  जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुडीकुंड खुर्द निवासी नैतिक पासवान के 8 वर्षीय पुत्र शुभम पासवान व  शिवम पासवान 10 वर्षी पुत्र रमेश पासवान की तालाब में डूबने से मौत हो गई है । घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है ।




बताया जा रहा कि गांव के कुछ बच्चो के साथ ये दोनों बच्चे भी गांव के पश्चिम तालाब में नहाने गए थे । तभी नहाते समय नौतिक  और शिवम डूबने लगे वही साथ मे नहा रहे अन्य बच्चो ने डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया और परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुंचकर परिजनों ने दोनों को तालाब से निकालकर इलाज के अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।






 बच्चो की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा कर  परिजनों को सौंप दिया । घटना की जानकारी होते ही ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही ,रमेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, संजय सिंह मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त  कर परिवार वालो का ढाढस बंधाया ।