श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाँटे गए 1876 स्मीटफोन
बलिया।।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सत्र 2021-22 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन का वितरण महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र/छात्राओं में किया गया । वितरण का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से प्रारम्भ किया गया जिसे छात्र- छात्राओं ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रशन्नता व्यक्त की। स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ0 सुजित कुमार वर्मा के संयुक्त कर कमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में शासन-प्रशासन का सहयोग भी प्रभावपूर्ण रहा जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हो सका । छात्र/छात्राओं ने बताया कि यह स्मार्ट फोन तकनीकी रूप से हम सभी के ज्ञान प्रसार में पूरा सहयोग करेगा। हम सभी सरकार के प्रति आभारी है। इस कार्य में महाविद्यालय परिवार ने पूरा सहयोग किया । स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय, कला संकाय तथा बी.एड. के रहे । वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के शास्ता मण्डल - डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. सुबेदार प्रसाद, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. अजित कुमार सिंह, डॉ. सुवोधमणि त्रिपाठी एवं अन्य उपस्थित थे।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत जिला प्रशासन बलिया से प्राप्त निर्देश के अनुसार दिनांक 29 मार्च 2022 को कमला देवी बजोरिया डिग्री कालेज दुबहर में भी स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन का वितरण महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक तृतीय वर्ष के पात्र छात्र-छात्राओं को किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री तृप्ति शंकर मिश्र मुख्य अतिथि रहे उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधार्थी स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर ज्ञान-विज्ञान से जुड़कर अपने भविष्य को संवार सकते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अभिषेक आर्ष, स्मार्ट फोन वितरण योजना के नोडल अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ0 हृषिकेश नारायण सिंह के साथ-साथ शिक्षक कर्मचारियों में सन्तोष कुमार, नरेन्द्र कुमार मिश्र, राजेश कुमार राम ,भरत प्रसाद, गोवर्धन राम, जगदीप यादव, सन्तोष सिंह, उपस्थित रहे। इस अवसर पर दुबहर थाना प्रभारी श्री अतुल मिश्रा अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। पत्रकार बन्धुओ की भी इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्मार्टफोन प्राप्त छात्र-छात्राओ में काफी प्रसन्नता देखी गई। यह योजना ऑनलाईन शिक्षा एवं आनलाईन माध्यम से अध्ययन सामग्री तक बच्चों की पहुच को निश्चित रूप से सुलभ बनाने में सहायक होगा। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना युवाओं के तकनीकी शिक्षा को बन प्रदान करेगी।
साथ ही अमरनाथ मिश्र पी0 जी0 कॉलेज दुबे छपरा में भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन वितरण के क्रम में 153 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बैरिया के उप जिलाधिकारी, उपस्थित थे।