बैरिया की जनता न हो मायूस , टाइगर अभी जिन्दा है : पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिह
मनोज कुमार तिवारी
बलिया ।। बैरिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा देवराज ब्रह्म मोड़ पर स्थित रामनरायन सिह शिशु मंदिर के के प्रांगण में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस होली मिलन में सुरेन्द्र सिंह समर्थक हजारों लोगों ने भाग लिया। समर्थकों ने अपने नेता को अबीर गुलाल लगा कर अभिवादन किया । होली मिलन समारोह में भोजपुरी कलाकारों ने चैता गा कर लोगो को झूमने को विवश कर दिया ।वही अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बैरिया की जनता के सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा ।कहा कि मैं न कभी रुकूँगा और ना ही कभी झुकूंगा ।
सुरेन्द्र सिंह ने होली मिलन के बहाने समीक्षा बैठक भी की ।बैठक मे उन्होने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि बैरिया की जनता और अपने कार्यकताओं के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ । बैरिया की जनता जब भी याद करेगी उसके एक आवाज पर अपने प्राण गंवा कर भी उनके मान सम्मान की रक्षा करता रहूंगा। कहा कि भले ही मैं चुनाव हार गया हूँ लेकिन बैरिया की जनता के लिए टाईगर अभी जिंदा है ।