दयाशंकर सिंह के प्रस्तावक टून जी पाठक की गाड़ी पर अखार में हमला,शीशा तोड़ा,चालक घायल
बलिया ।। भाजपा के नगर विधानसभा के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के प्रस्तावक वीरेंद्र कुमार पाठक टून जी और दो अन्य गाड़ियों पर तीन गाड़ियों पर सवार हमलावरों द्वारा हमला किये जाने की खबर है । घटना अखार की बतायी जा रही है । घटना के समय टून जी पाठक व अन्य लोगो गाड़ियों से उतर कर बातचीत कर रहे थे ।
हमलावरों ने टून जी पाठक की फार्च्यूनर का शीशा फोड़कर चालक को मारा पीटा है । हमलावरों की भी एक फार्च्यूनर गाड़ी को चालक समेत ग्रामीणों ने पकड़ लिया है । मौके पर दुबहड़ थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंचकर छानबीन कर रहे है ।