Breaking News

विद्यार्थी जी के आदर्शो को आत्मसात करना पत्रकारों का नैतिक दायित्व -जादौन

 



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पर्व मनाया  

51 पत्रकारों सहित 121 समाजसेवी कवि लेखक किए गए सम्मानित 

प्रयागराज ।। क्रांतिकारी पत्रकार जो जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए शहीद हुए ,गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों को आत्मसात करना पत्रकारों का नैतिक दायित्व है । उनकी लेखनी से प्रस्फुटित विचार आज भी प्रासंगिक हैं ,जो समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं । गणेश शंकर विद्यार्थी को याद करना जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए एक उल्लेखनीय कार्य है जिसे प्रयागराज में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई ने मूर्त रूप देकर एक आदर्श स्थापित किया है । उपरोक्त विचार सत्य धीर सिंह  जादौन  महासचिव इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने  बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही । कहा कि आजादी की लड़ाई में अल्पायु में ही विद्यार्थी जी ने अपनी लेखनी से समाज को जागृत करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं और पूरा भारत वर्ष उन्हें पूरी निष्ठा से याद करता है   ।

        भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज की महानगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर आयोजन की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुनेश्वर मिश्र ने की और संचालन जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने किया । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद सिंह एवं पूर्व न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह ने भी पत्रकार हितों के अनेक मापदंडों पर सार्थक प्रकाश डाला । शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कुल 121 समाजसेवियों चिकित्सकों बुद्धिजीवियों लेखकों कवियों सहित 51 पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया । अतिथियों और सम्मानित जनों को महासंघ की ओर से स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम एवं मोती की माला प्रदान करके अभिनंदन किया गया ।



धूमनगंज जीटी रोड पर स्थित हनुमान वाटिका के भव्य सभागार में सैकड़ों अन्य गणमान्य लोगों के बीच यह ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ ।  जिसमें महानगर इकाई के साथ-साथ जिला मंडल व प्रदेश के उन पदाधिकारियों ने भी महासंघ के संविधान के अनुसार निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की शपथ ली जो गत माह माघ मेले में अपरिहार्य कारणवश अनुपस्थित थे ।भव्य समारोह में कई ख्याति लब्ध कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वार्षिक संवाददाता डायरी पत्रकार दैनिन्दिनी  2022 का लोकार्पण हुआ और दैनिक पवन प्रभात का अंक वितरित किया गया ।





  डॉ राजीव सिंह श्री प्रदीप तिवारी डॉ पीयूष दीक्षित श्री मनीष कुमार घोष सुरेश जगजीत यादव अनुज सिंह प्रेम नारायण केसरवानी धर्मेंद्र द्विवेदी नायाब बलियावी प्रमोद इलाहाबादी योगेंद्र मिश्र विश्वबंधु श्याम सुंदर सिंह पटेल अवनीश कुमार पवन कुलदीप शुक्ला कमल नारायण शुक्ला अरविंद मालवीय आलोक  चतूर्वेदी गिरजा दुबे प्रदीप सिंह कमलेश सिंह शिवम मिश्रा बालकृष्ण मिश्र प्रवीण कुमार मिश्र शिवेश कुमार राय डॉक्टर राम जी प्रजापति डॉक्टर त्रिलोकी सिंह उमेश चंद्र श्रीवास्तव डॉ राम लखन चौरसिया पंडित राकेश मालवीय मुस्कान  योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु  फरमूद इलाहाबादी  नायाब बलियावी  अनिल कुमार धुरिया जफरुल हसन अशोक तिवारी कमलेश सिंह आशीष मिश्र कमलेश कुमार पटेल शिव कैलाश भारतीय दीपक कुमार मौर्य कुंवर तौकीर अहमद अभिषेक केसरवानी डॉक्टर त्रिलोकी सिंह इम्तियाज अहमद गाजी सहित सैकड़ों कवि पत्रकार साहित्यकार लेखक समाजसेवी समारोह में उपस्थित रहे ।अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन महानगर इकाई के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने किया और समापन प्रेम नारायण केसरवानी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।