व्यापार मंडल ने दी स्व गोविंद जी मद्धेशिया को भावभीनी श्रद्धांजलि
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया ।। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल एवं मद्धेशिया महासभा ने रविवार को देर शाम गणिनाथ आश्रम पर दिवंगत कारोबारी एवं मद्धेशिया महासभा के पूर्व नगरा ब्लॉक अध्यक्ष स्व गोविंद जी मद्धेशिया को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल ने दिवंगत व्यापारी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नेक इंसान बताया।
वहीं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने कहा कि स्व गोविंद जी सरल एवं हसमुख व्यक्ति थे तथा हमेशा लोगो के सुख दुख में खड़े रहते थे। मद्धेशिया महासभा के देवनारायण प्रजापति, राम जी मद्धेशिया, रमेश प्रसाद, राजेश मद्धेशिया, ज्वाला प्रसाद, जय प्रकाश जायसवाल, दीपक कुमार, राजू सोनी, कमलेश गुप्ता सहित मद्धेशिया समाज, व्यापार मण्डल के दर्जनों पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।