बलिया शहर में 17 से कराटे का आगाज
सांकेतिक फोटो
बलिया। करोना संक्रमण के प्रभाव में कमी आते ही शहर में तमाम खेलों की गतिविधियां शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आगामी छह से आठ मई तक आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सहभागिता हेतू 17 अप्रैल दिन रविवार को जनपद बलिया के उदयमान कराटे खिलाड़ीयों का सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन जापलीन गंज स्थित चैंपियन कराटे क्लब में होगा, जिसमें जूनियर अंडर 21और सीनियर वर्ग के खिलाडियों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के सचिव सुमित झां ने दी।