दो सप्ताह के लिये पत्रकारों का सभी आंदोलन स्थगित,अगली सूचना तक जेल भरो आंदोलन भी स्थगित
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पिछले 30 मार्च से चल रहे धरना प्रदर्शन और 11 अप्रैल से चल रहे क्रमिक अनशन को बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये समय देने के लिये दो सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया गया है । श्री मस्त ने यह अनुरोध क्रमिक स्थल पर पहुंच कर उपस्थित पत्रकार समुदाय से किया । बता दे कि 28 दिनों तक बेगुनाह होते हुए भी जिलाधिकारी बलिया की साजिश के शिकार होकर जेल जाने वाले 3 पत्रकार अजित ओझा,दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता जेल से छूट कर मंगलवार की देरशाम आजमगढ़ से बलिया आये थे ।
आज तीनो साथियो का धरना स्थल पर पत्रकार साथियो द्वारा 51 किग्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इन्ही साथियो का स्वागत करने सांसद मस्त जी क्रमिक स्थल पर आये और तीनों लोगो को पहले माला पहनाकर फिर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये । अपने संबोधन में श्री मस्त ने कहा कि इस पूरे घटना क्रम की मैं उच्च स्तरीय जांच कराऊंगा और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी । कहा कि मेरा सुझाव है कि जब हम आपके इस पूरे प्रकरण में लगे हुए है और आप लोगो की मांगों को उचित फोरम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है,तो आंदोलन को स्थगित कर देने का मैं सुझाव दे रहा हूँ । विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगो को न्याय दिलवाने का काम करूंगा । लेकिन सांसद जी ने स्पष्ट रूप से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण कराने की कोशिश करने का भी आश्वासन नही दिया ।
आज के स्थगन के बाद अब 30 अप्रैल को होने वाला जेल भरो आंदोलन भी अगली तिथि तक के लिये स्थगित कर दिया गया है ।