Breaking News

पं० माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति सम्मान का आयोजन 3 अप्रैल को नैनी में :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील करछना इकाई का शपथ ग्रहण भी होगा





 प्रयागराज ।। हिंदी पत्रकारिता जगत के विख्यात पत्रकार व कवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई करछना द्वारा पंडित चतुर्वेदी जी के जन्म दिन  की  पूर्व संध्या पर 3 अप्रैल 2022 को  प्रातः  11 बजे से   आनंद नगर नैनी प्रयागराज में पत्रकार साहित्यकार सम्मान एवं होली मिलन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है  इस अवसर पर तहसील इकाई करछना का शपथ ग्रहण भी रखा गया है ।

पी एन पब्लिक स्कूल आनन्द नगर राजकीय आई टी आई स्कूल   की  पूर्वी चहारदीवारी के बगल से मिर्जापुर रोड से दक्षिण की तरफ लगभग 200मीटर अंदर जाकर आनंद नगर है जहाँ पर रोड से लगा हुआ पी एन पब्लिक स्कूल आनन्द नगर है ।




समारोह की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा जी करेंगे और मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुनेश्वर मिश्र जी होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया प्रयागराज मंडल इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय  जिला इकाई प्रयागराज  के अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी सहित  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे ।

 स्थानीय पत्रकारों कवियों साहित्यकारों को सादर आमंत्रित करते हुए करछना इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई द्वारा पत्रकारों को पंडित माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा  समारोह में नए पत्रकारों को सदस्यता भी प्रदान की जाएगी ।

        श्री पांडेय  ने बताया कि पी एन पब्लिक स्कूल आनंद नगर में रविवार 3 अप्रैल को आयोजित 11:00 बजे से आयोजित उक्त समारोह में स्थानीय गण अमान नागरिकों सहित समाजसेवियों चिकित्सकों अधिवक्ताओं पत्रकारों कवियों लेखकों और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का अभिनंदन होगा समारोह में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को विशेष रुप से सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा ।