बलिया में पत्रकारो की गिरफ्तारी प्रकरण :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
7 सूत्री मांग पत्र में बलिया में गिरफ्तार पत्रकारों को तत्काल रिहा करने की मांग
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने पर दिया गया बल
प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई प्रयागराज द्वारा आज जिलाधिकारी प्रयागराज को 7 सूत्री मांग पत्र देकर बलिया में गिरफ्तार तीन पत्रकार साथियों को तत्काल रिहा करने और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पुरजोर ढंग से उठाई गई ।
ज्ञापन में प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को तत्काल प्रभाव से रोकने, विभिन्न समाचार पत्रों चैनलों और मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर पर सूचीबद्ध करने तथा प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल करने एवं उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग गठित करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है ।
मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि पत्रकार आयोग में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को प्रतिनिधित्व दिया जाए और उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न की जाए जब तक क्षेत्राधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए । साथ ही पूरे प्रदेश में उत्पीड़न के प्रति गंभीर चिंता जताई गई ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में महासंघ के संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय सहित जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी जिला प्रवक्ता कमलेश कुमार पटेल महानगर संरक्षक शिवेश कुमार राय महानगर अध्यक्ष शिवपूजन सिंह तहसील अध्यक्ष करछना राजेंद्र पांडेय तहसील अध्यक्ष बारा प्रवीण कुमार मिश्रा साहित्य प्रकोष्ठ के संरक्षक आलोक चतुर्वेदी जी जिला महासचिव सुधीर सिन्हा जिला संगठन सचिव अशोक निषाद आशीष मिश्रा दीपक मौर्या हिमांशु श्रीवास्तव सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे ।