Breaking News

लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लगा दी छलांग, वीडियो वायरल

 



ए कुमार

नईदिल्ली ।। राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लड़की ने मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़कर छलांग लगा ली। लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। छलांग लगाने से पहले लड़की को काफी देर तक वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान और लोग समझाते रहे लेकिन वह नहीं मानी और उसने दीवार से छलांग लगा ली। गनीमत ये रही कि सीआईएसएफ ने सूझबूझ का परिचय दिया औऱ लड़की की जान बचा ली।




जवानों के हाथ पैर फूले जब लड़की सुबर साढ़े सात बजे के करीब मेट्रो की छत की साइड वाली दीवार पर खड़ी हुई तो हर कोई हैरान रह गया। वहां मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने लड़की को देखा तो उनके हाथ पैर फूल गए। आस पास मौजूद लोगों ने इस दौरान लड़की को काफी समझाया और मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी जिद पर अड़ी रही। काफी देर तक सीआईएसएफ जवानों ने लड़की को बातों में उलझाए रखा और दूसरी तरफ नीचे जमीन पर जवान एक चादर लेकर पहुंच गए तांकि लड़की छलाग लगाए तो वह चादर में कैच कर जान बचा लें।


वीडियो--वायरल वीडियो



इस लिंक को क्लिक करें 
 https://youtu.be/wpG2lifSmvU