डीएम एसपी की बुद्धि शुद्धि के लिये बेल्थरारोड में हवन
बेल्थरा रोड, बलिया: माध्यमिक शिक्षा परिषद की जारी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने के प्रकरण में फर्जी आरोप लगाकर तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में डीएम व एसपी की बुद्धि-शुद्धि के लिए बिल्थरारोड तहसील के समस्त पत्रकारों ने बिल्थरारोड नगर के मानस मंदिर स्थित भगवान भोले शंकर मंदिर के परिसर में आयोजित हवन यज्ञ में अपनी-अपनी आहुतियां दी। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि डीएम व एसपी को सद्बुद्धि दें ताकि गलत तरीके से फंसाये गए तीनों पत्रकारों को फर्जी मुकदमे से रिहाई व मुक्ति मिल सके।
इस मौके पर शिव कुमार हेमकर, रविन्द्र राजभर, जयप्रकाश बरनवाल, राजू राय,उमेश गुप्ता, अशोक जायसवाल, अभयेश मिश्रा, नीलेश मद्धेशिया ”दीपू”,उमेश बाबा, संजय ठाकुर, अरविन्द यादव, वरुण शर्मा, श्रीनाथ शाह, शब्बीर भाई, जीशान अहमद, पुनीत कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।