Breaking News

दवा व्यवसायी के निधन पर दवा मंडी में शोक की लहर

 


बलिया ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान मे नेशलन मेडिसीन हाऊस,बिशुनीपुर के प्रोपराईटर श्री चन्द्र पाल सिंह(बड़कू)उम्र लगभग४८वर्ष की रविवार  १७-०४-२०२२ को आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दवा मार्केट में शोक सभा का आयोजन किया गया । साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि गतात्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं परिवार जन को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करें। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री सिंह हमारे यादों में सदैव जिंदा रहेंगे।




इस अवसर पर राजेश,विशाल,सतीश राय,जयशंकर,पियूश वर्मा,अजीत,हरेन्द्र वर्मा,धनन्जय गुप्ता,दिनेश सिंह राज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता आनन्द सिंह एवं संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया।