Breaking News

डीएम एवं एसपी के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन व यज्ञ का हुआ आयोजन



बैरिया(बलिया) ।।प्रश्नपत्र लीक होने के प्रकरण में फर्जी आरोप लगाकर तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में डीएम व एसपी के बुद्धि-शुद्धि के लिए समाजसेवियों व छात्रनेताओं द्वारा हवन व यज्ञ का आयोजन किया गया।और भगवान से प्रार्थना की गई कि डीएम और एसपी को तत्काल भगवान सद्बुद्धि दें,ताकि पत्रकारों की रिहाई हो सके।




सुदिष्टबाबा महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता निर्भय सिंह गहलौत के नेतृत्व में इब्राहिमाबाद अवस्थित कुकुरिया बाबा मठ परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ एवं हवन का आयोजन रविवार को किया गया।जिसमें अजय सिंह,हरेन्द्र सिंह,मनोज राय,श्रीनिवासन, अमरेन्द्र, गोलू,महेश आदि शामिल थे।

वहीं कर्णछपरा के निकट एनएच 31 के किनारे जिन बाबा मन्दिर परिसर में समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया।जिसमें सुनील पाण्डेय,अरुण सिंह,मनु कुमार,लक्ष्मण आदि लोग शामिल थे।