Breaking News

ईओ बलिया के भ्रष्टाचार की जांच के लिये बुधवार से आमरण अनशन करेंगे भारत भूषण मिश्र,कल मीडिया को सौपेंगे पीसी के माध्यम से सबूत



बलिया ।। ईओ नगर पालिका बलिया  दिनेश विश्वकर्मा  के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर नपा कर्मचारी नेता भारत भूषण मिश्र का बुधवार से भूख हड़ताल करने जा रहे है । इस आशय का पत्र श्री मिश्र द्वारा सबूतों के साथ आयुक्त आजमगढ़ को दे चुके है, जिस पर सीआरओ और ट्रेजरी अधिकारी की टीम बनाकर जांच सौप दी गयी है ।

बता दे कि योगी सरकार-1 के बनने के साथ ही दिनेश विश्वकर्मा बलिया में अधिशाषी अधिकारी के पद पर बने हुए है । जबकि अधिकतम 4 साल बाद ऐसे अधिकारियों का तबादला शासनादेश के आधार पर हो जाता है । शासन सत्ता में इस अधिकारी की पहुंच का आलम यह है कि तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत द्वारा नगर पालिका की जांच कराकर ईओ को दोषी पाये जाने पर डीओ लेटर लिख कर तबादला कराने, इनसे सरकारी धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया गया था । लेकिन शासन सत्ता में अपनी ऊंची पहुंच के चलते सारी कार्यवाहियों को सख्त योगी सरकार में भी रुकवाने में सफल है ।




इसी सम्बन्ध में मंगलवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से भारत भूषण मिश्र ने मीडिया को ईओ के भ्रष्टाचार के सबूत को सौंपने का ऐलान किया । अब देखना है कि इस बार ईओ की जांच होती है या एक बार फिर शासन सत्ता के आका ईओ को बचाने में कामयाब रहते है ।