Breaking News

घाघरा में डूबी किशोरी का मिला शव, सर्च टीम को दिखा विशालकाय घड़ियाल

 



सहतवार बलिया ।। रविवार की शाम करीब 7 बजे दियारे से गेहूं की कटाई करके वापस आ रहे श्रमिको से भरी डोंगी नाव के पलटने से 14 वर्षीय एक किशोरी के डूबने की सूचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन रविवार रात के साथ ही सोमवार को दिन में व रात में भी किया गया । लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के कारण मंगलवार की सुबह लड़की का शव बरामद होने की सूचना मिल रही है ।




डूबी हुई लड़की के शव की तलाश में सोमवार की रात करीब 12:10 घाघरा नदी में एसओ सहतवार की सर्च टीम को विशालकाय घड़ियाल दिखाई दिया, जब तक टीम के लोग फोटो खींचते वह पानी में कूद  गया । एसओ सहतवार ने बलिया एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि विशालकाय घड़ियाल की उपस्थिति के कारण इस क्षेत्र में स्नान करने वालो और छोटी नाव से नदी को पार करने वालो के लिये बड़ा खतरा है ।

बता दे कि नदी में डूबी लड़की कुमारी छोटी पुत्री श्री भगवान यादव  की डेड बॉडी थाना रेवती के ग्राम दत्तहा में नदी के किनारे मिलने की सूचना एस एच ओ रेवती द्वारा बताई गई है । मौके के लिए एसओ सहतवार रवाना हो गये है । 


लिंक को क्लिक करें --


https://youtu.be/ARlpWzKwo_0