सांसद बलिया ने पत्रकारों के लिये दिशा में उठाई सूचना संकुल बनाने की आवाज
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पत्रकारों से कुछ दिन पहले किये गये वादे पर अमल करते हुए लोकसभा सदस्य वीरेंद्र सिंह मस्त ने दिशा की बैठक में पत्रकारों के लिये सूचना संकुल बनाने की आवश्यकता बताते हुए इसके लिये अपने निधि से धन आवंटित करने की बात की है । श्री मस्त के द्वारा दिशा की बैठक में यह मामला उठाते ही जिलाधिकारी ने कहा कि आपको निधि देने की जरूरत नही है,इसके लिये पहले से ही धन उपलब्ध है ।
इस पर श्री मस्त ने कहा कि बिना देर किये इसके लिये जमीन तलाश करने के लिये जिलाधिकारी सूचना अधिकारी के साथ मिलकर जमीन का चयन कर के इस कार्य को जितना शीघ्र हो सके शुरू कराये । बता दे कि पिछले हफ्ते ही श्री मस्त ने पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द आप लोगो के बैठने के लिये एक सूचना संकुल का निर्माण कराऊंगा ।