Breaking News

नगर पंचायत बैरिया के जेई के साथ मारपीट गाली गलौज करने वालो पर हरिजन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। नगर पंचायत बैरिया के अवर अभियंता आलोक कुमार के साथ मारपीट करने,गाली गलौच करने, व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने वाले 4 व्यक्तियों राकेश,शक्तिनाथ,अमित व देवेन्द्र वर्मापर हरिजन एक्ट समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है । खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही थी ।




आलोक कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार ये नगर पंचायत बैरिया के वार्ड नम्बर 16 मिर्जापुर मुहल्ले में सड़क का निरीक्षण करने गये थे । जहाँ सड़क निर्माण व रोकने को लेकर उपरोक्त चारो अभियुक्त जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे ।श्री कुमार ने कहा है कि अधिशाषी अधिकारी आशुतोष कुमार ओझा  व नपा लिपिक राधेश्याम द्वारा बीच बचाव करने पर इनको भी गाली गलौज देने लगे ।घटना के समय शिवकुमार वर्मा ,अनिल कुमार पांडेय के साथ ही अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे ।