Breaking News

छठवीं इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा,27 मेडल जीतकर बना सिरमौर




बलिया ।। छठवी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कराटे एसोसिएशन बलिया के द्वारा 23 अप्रैल 2022 को वीर लोरीक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मे किया गया । इस चैंपियनशिप मे जिन खिलाड़ी को मेडल मिला है, उनको उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन (UPSKA ) मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के द्वारा आगामी 3 जून से लेकर 5 जून तक के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। ये खिलाड़ी UPSKA चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेंगे। 

इस कार्यक्रम के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी बलिया व प्रशासिका अलका शर्मा,द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया विशिष्ट अथिति के रूप मे उपस्थिति रही। क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह जो आयोजन बलिया के बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य  कराटे एसोसिएशन बलिया के द्वारा किया जा रहा है यह सराहनीय कार्य है ।यह संस्था बालक बलिकाओं को आत्म निर्भर बना रही है। 




अलका शर्मा ने कहा कि लड़कियों को आत्म सुरक्षा के लिए कराटे सीखना बहुत जरुरी है।  इस प्रतियोगिता मे लगभग 250 से अधिक  बालक बलिकाओं ने प्रतिभाग किया। 27 मैडल पाकर सनबीम  स्कूल अगरसंडा प्रथम, 23 मैडल पाकर सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली द्वितीय ,15-15 मेडल पाकर लॉनवूल्फ कराटे अकेडमी व द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया तृतीय स्थान को प्राप्त किये ।कैस्टर ब्रिज स्कूल को 13मेडल प्राप्त हुआ । चांदनी कराटे अकेडमी रसड़ा को 11 मेडल प्राप्त हुआ । होली क्रॉस स्कूल को 1 गोल्ड प्राप्त हुआ । सनातन स्कूल को 5 मैडल प्राप्त हुआ । बलिया कराटे अकेडमी को 5 मैडल प्राप्त हुआ। राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा को 8 मैडल प्राप्त हुआ। बता दे कि इसमें 12 स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया था । 

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के क्वालीफाई रेफरी ने निर्णयक की भूमिका निभाई। सिहान आशीष भारद्वाज चीफ रेफरी ,सेंसई दिनेश भारद्वाज, मंजय गुप्ता ,अनिल मौर्या शिवम् ,रितेश वर्मा, प्रिंस कुमार,, विकास  मौर्य, बेलाल अहमद, शिवम विश्कर्मा, आशीष सिंह आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कोच सनबीम स्कूल कमल यादव, सेक्रेड हार्ट स्कूल के  सुमित पाठक, कैस्टर ब्रिज,अंजलि सिंह, सनातन स्कूल  सुशील उपाध्याय  उपाध्यक्ष धर्म वीर, संयुक्त सचिव संजय, अर्जुन पांडे, वारिश अली राजेश यादव, चांदनी चौहान रसड़ा, द होराइजन स्कूल के टीम मैनेजर कृष्ण मोहन यदव, निक्की यादव प्रीतम वर्मा अनिल कुमार राम आदि का आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।