परिवार न्यायालय के कार्य समय में परिवर्तन,मई से कोर्ट का समय होगा सुबह 7 बजे से 1 बजे तक
बलिया।।परिवार न्यायालय, प्रधान न्यायाधीश श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश के द्वारा जारी आदेश के अनुसार बलिया जजशिप में,माह मई एवं जून, 2022 में, न्यायालयों का कार्य समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक तथा कार्यालयों का कार्य समय प्रातः 6:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक तथा प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक का समय मध्यान भोजनावकाश हेतु नियत किया जाता।
चूँकि परिवार न्यायालय, बलिया, सिविल कोर्ट ,बलिया के कैंपस मैं स्थित है, समन्वय स्थापित करते हुए माह मई एवं जून, 2022 में, न्यायालय प्रधान न्यायधीश एवं न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश ,परिवार न्यायालय,बलिया का कार्य समय प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक तथा कार्यालयों का कार्य समय प्रात 06:30 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक नियत किया जाता है। मध्यान्ह भोजनावकाश का समय प्रात: 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा।