द होराइजन स्कूल गड़वार में मिनी स्वमिंग पुल का हुआ उद्घाटन
बलिया ।। द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में विद्यालय की तरफ से नन्हे मुन्ने बच्चो को गर्मी से राहत दिलाने के लिये मिनी स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया गया ।यह उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने फीता काटकर किया और बच्चों के लिए विशेष उपहार भी भेट कर उनके साथ मौज मस्ती की।
अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप होते है । इनके साथ दो पल बिता कर ख़ुशी और आनंद का जो अनुभव हो रहा है, उसको शब्दो मे व्यक्त नही किया जा सकता है । इस आनंद को उसी तरह महसूस किया जा सकता है जैसे हवा को देख नही सकते है लेकिन हवा चल रही है,यह महसूस होता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय जिले का एक मात्र विद्यालय है जहाँ पढ़ाई के साथ साथ स्पेशल एक्टिंविटी पर पर जोर दिया जाता है। मिनी स्विमिंग पूल के शुभारंभ के अवसर पर प्रशासिका अलका शर्मा आकांक्षा पाण्डेय, मीनू सिंह, रूपा, अंशिका, आदि मौजूद रही।