मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पटाखे फोड़ने से मचा हड़कम्प, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नालंदा (बिहार) ।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर विस्फोट हुआ है। पटना के बख्तियारपुर के बाद नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमले की कोशिश की गयी है।
दूसरी बार हमला करने की कोशिश नालंदा के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उस वक्त की गयी ,जब सीएम नीतीश लोगों से मिल रहे थे। तभी एक युवक उनका पैर छूने के लिए बहाने आगे बढ़ा और उनके पास ही धमाका कर दिया ।
बता दे कि मंगलवार की दोपहर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज हमले की कोशिश की गई। इस दौरान जब सीएम लोगों से मिल रहे थे तभी पैर छूने के बहाने से एक युवक आगे बढ़ा और उनके नजदीक जाकर धमाका कर दिया।
युवक की पहचान इस्लामपुर के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है। फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ में जुटी है। युवक के पास से पटाखा और माचिस भी बरामद किया गया है। अब नालंदा में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
सीएम नीतीश की यात्रा में धमाके के वक्त का लाइव विडियो ..