Breaking News

पांच दिवसीय स्काउट गाइड व योगा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने किया प्रतिभाग



बलिया ।। विवेकानन्द गर्ल्स विद्यापीठ इब्राहिमपट्टी बलिया के प्रांगण में जिला स्काउट गाइड संस्था बलिया के तत्वावधान में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा स्काउट गाइड एवं योगा प्रशिक्षण में  17/04/2022 दिन रविवार से  21/04/2022 गुरुवार की देर सायं तक चले शिविर में बढ़चढ़ कर सहभागिता की गयी । इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि टीएन मिश्र  रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण मिश्र नें की। मुख्य अतिथि श्री टीएन मिश्र और प्रबंधक एसएन मिश्र नें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने, पूजन करने और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 





उक्त प्रशिक्षण में योगा,टेंट,ब्रीज, पोस्टर,भोजन आदि प्रतियोगिता के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राओं में अल्का उपाध्याय,रूपान्जली,प्रियंका यादव,पींकी भारती,सुनीता,कुसुम,निरा यादव,पूजा मिश्रा,मंदीप कुमारी सिंह,शिल्पी आदि नें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

 योगा प्रशिक्षक अशोक कुमार मौर्य एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षक रवीन्द्र प्रसाद ने अपनी उत्कृष्ट दक्षता एवं योग्यता से छात्राओं को प्रशिक्षण किया । टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता ने योगा एवं स्काउट को सभी के लिए अनिवार्य बताया।डा प्रमोद कुमार,डा सुनील सिंह,डा सुरेन्द्र कुमार,डा राकेश कुमार यादव,डा नीरज यादव,अनिल यादव,ओम प्रकाश पाण्डेय,चंदन,हेमंत कुमार,प्रेमचंद मौर्य,संतोष,दिलीप,मनोज नें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उत्कृष्ट योगदान दिया ।