बलिया में पत्रकारों का आंदोलन :संदीप पांडेय,सुरेंद्र सिंह,जगदीश सिंह पहुंचेंगे सैकड़ो समर्थको संग कलेक्ट्रेट धरना स्थल
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। 30 मार्च से जेल में बन्द निर्दोष 3 पत्रकारों की रिहाई के लिये 11 अप्रैल से कलेक्ट्रेट पर चल रहे क्रमिक अनशन स्थल पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय अपना समर्थन देने के लिये मंगलवार को पहुंचेंगे,ऐसी सूचना मिल रही है । वही बलिया में जीवंत राजनीति और बागी बलिया के बगावती तेवर से लबरेज पूर्व बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह अपने सैकड़ो समर्थको संग कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रकारों की लड़ाई को धार देने का काम करेंगे । बता दे कि श्री सिंह बैरिया से कदम चौराहा स्थित अमर सेनानी मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद अपने सैकड़ो समर्थको संग पैदल ही कलेक्ट्रेट तक मार्च करेंगे । श्री सिंह ने यह भी कहा है कि अगर पत्रकार साथियो का आदेश होगा तो भूख हड़ताल पर भी बैठ जाऊंगा ।
वही राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह अपने प्रदेश अध्यक्ष और आधा दर्जन जिलों के पदधिकारोयो के संग बलिया पहुंच कर क्रमिक अनशन को अपना समर्थन देंगे । वही बलिया के साथी भी जोर शोर से बलिया के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निलंबन और 3 निर्दोष पत्रकारों की बाइज्जत रिहाई के लिये कलेक्ट्रेट पर अपने संख्या बल से प्रशासन को मजबूर करने का काम करेंगे । स्तानीय स्तर पर क्या अन्य कार्यक्रम होगा इसको संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की कोर कमेटी बाद में घोषित करेगी ।