प्रोफेसर नरेंद्र नाथ सिरोठिया के निधन पर चहुओर शोक की लहर
प्रयागराज ।। उत्तर भारत की सुपरिचित साहित्यिक सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था तारिका विचार मंच प्रयाग के तत्वावधान में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंच संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में पत्रकार भवन मिर्जापुर मार्ग गंधियांव में हुआ । जिसमें ख्याति लब्ध साहित्यिक संस्था अभिषेकश्री के सचिव प्रोफ़ेसर नरेंद्र नाथ सिरोठिया जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
बता दे कि प्रोफेसर नरेंद्र नाथ सिरोठिया सुप्रसिद्ध मृदा वैज्ञानिक थे और साहित्यिक अभिरुचि उन्हें अपनी मां स्वर्गीय शकुंतला सिरोठिया जी से विरासत में मिली थी । 1984 से दो दशक तक लगातार अभिषेक श्री ने सैकड़ों साहित्यकारों कवियों लेखकों और विद्वानों का अभिनंदन किया । देश में ख्याति अर्जित कर चुकी इस संस्था की संस्थापिका बाल साहित्य की सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती शकुंतला सिरोठिया जी रही । उनके दूसरे पुत्र प्रोफेसर नरेंद्र नाथ सिरोठिया सुप्रसिद्ध मृदा वैज्ञानिक थे और कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे कुछ दिनों पूर्व सेवानिवृत्ति के पश्चात शोध कार्य हेतु देश-विदेश में उन्हें आमंत्रित किया जाता था ।
स्थानीय साहित्यकारों में उनके निधन से गहरा शोक व्याप्त है । शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पंडित देवी चरण पांडेय चरण सुरेश चंद्र शर्मा बाबू फतेह बहादुर सिंह ऋषिराज डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर राजेंद्र शुक्ला डॉक्टर त्रिलोकी सिंह ईश्वर शरण शुक्ला राजेश यादव राजेंद्र पांडेय रामलोचन सांवरिया पवनेश कुमार पवन रत्नेश द्विवेदी कमल नारायण शुक्ला आदि मुख्य रहे ।