रविशंकर सिंह पप्पू की लगातार चौथी जीत,1981 मतों के भारी अंतर से सपा उम्मीदवार को हराया
बलिया।। स्थानीय निकाय क्षेत्र बलिया से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने 1981 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत लिया है । भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह 'पप्पू' ने जहां 2259 मत प्राप्त कर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है। वहीं, सपा प्रत्याशी अरविन्द गिरी को 278 मत से ही संतोष करना पड़ा है। बता दे कि यहां 2577 वोट पड़े थे, जिसमें 40 मत प्रतिपेक्षित है।
रविशंकर सिंह पप्पू की लगातार चौथी जीत से समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी है । अपने पहले एमएलसी चुनाव से लेकर चौथे चुनाव तक रविशंकर सिंह पप्पू ने अपने किसी भी प्रतिद्वंद्वी को जीत के पास आना छोड़िये संघर्ष में है इस लायक भी नही छोड़ते है ।