Breaking News

वृहद अप्रेन्टिस व रोजगार मेला आयोजित

 

 



 विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। दिनांक 21.04.2022 दिन बृहस्पतिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वृहद अप्रेन्टिस मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि  नीरज शेखर  राज्य सभा , विशिष्ट अतिथि  जय प्रकाश साहू जिला भाजपा अध्यक्ष एवं  पंकज कुमार पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल बलिया की गरिमायी उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ।  सांसद श्री शेखर ने अपने सम्बोधन में युवाओं को रोजगार के प्रति आशीर्वाद दिया । साथ ही वृहद अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे बताया गया। श्री शेखर द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 के जिर्णोद्धार एवं पेयजल व्यवस्था हेतु आर0ओ0 प्लांट आई0टी0आई0 परिसर मे लगाने का आश्वासन दिया गया।




 श्री शेखर द्वारा कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त  प्रतिभागियों को स्मार्ट फोन, अप्रेन्टिसशिप मेले मे चयनित प्रशिक्षार्थियों को  नियोजित हेतु पत्र दिया गया। वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  की अगुवाई में अप्रेन्टिसशिप मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें  राजीत राम मिश्रा, जिला विकास अधिकारी,  जितेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी,  अरविन्द कुमार गुप्ता अप्रेन्टिस प्रभारी, समस्त राजकीय आई0टी0आई0 अधिकारी /कर्मचारी  अप्रेन्टिसशिप मेला में उपस्थित रहे। 

 रविन्द्र पटेल प्रधानाचार्य ने अप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण में सीखने के साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढाने नया भारत, नया अवसर, नई समृद्धि हेतु प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षार्थियो का उत्साह बर्धन किया गया।