संपादक के क्रिया कलाप से पत्रकारो मे गहरा असंतोष व्याप्त
प्रयागराज ।। आल इण्डिया प्रेस परिषद (रजि) के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ पत्रकार पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय ने बलिया में पेपर लीक मामले में अमर उजाला के दो पत्रकारों की गिरफ्तारी और अखबार के प्रबंधन द्वारा इनको अपना इम्प्लाई न मानने की सूत्रों से मिली सूचना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए संपादक के कृत्य को कटघरे में खड़ा किया है ।
बलिया जिले मे बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले मे दैनिक अमर उजाला अखवार के पैतीस साल पुराना रिपोर्टर को गिरफ्तार किये जाने पर प्रेस प्रबंधन द्वारा दिग्विजय सिंह एवं अजित ओझा जी को अपना रिपोर्टर मानने से इनकार कर दिया है। जिसका कारण सिर्फ बड़े अखवार का बैनर मानकर अपने ब्यूरो प्रमुख के अलावा किसी भी संवाददाता को प्रेस कार्ड जारी न किया जाना पत्रकारो के लिए जटिल समस्या है। बलिया जिले मे इसी अखबार की यह दूसरी घटना है । जिस व्यक्ति के लिखकर भेजा गया सैकड़ों समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हो और जब उसपर समाचार कवरेज करने के बारे मे मुसीबत आवे तब प्रेस प्रबंधन द्वारा संवाददाता होने से इनकार करने पर कितनी बड़ी अपमान जनक स्थिति है।
इससे बेहतर तो मीडियम और छोटे छोटे अखवार के संवाददाताओ की हालात है । उनका विधिवत नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी जिला सूचना अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ साथ संवाददाता को प्रेस कार्ड व नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है। बड़े अखवार केवल बंधुआ पत्रकार बनाकर काम लेते है जो निन्दनीय है।
हम दैनिक जागरण, अमर उजाला हिन्दुस्तान दैनिक भास्कर के संपादक भाईयो से अनुरोध करते है कि वह संवाददाताओ को विधिवत प्रेस कार्ड जारी करे जिससे संवाददाताओ का मुसीबत काल मे समाचार कवरेज के बाद समस्या होने पर प्रेस कार्ड न होने पर परेशानियां न झेलनी पड़े।
आपका शुभेच्छु
पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय
वरिष्ठ पत्रकार एवम राष्ट्रीय सचिव
आल इण्डिया प्रेस परिषद रजि
मोबाईल 09415621262