Breaking News

सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की 28 मार्च को डीएम से शिकायत,आजतक नही हुई जांच

 


बलिया ।। सीयर ब्लॉक के बाद हनुमानगंज ब्लॉक में भी सामुदायिक शौचालय के निर्माण में धंधली और घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने की शिकायत एक ग्राम वासी ने जिलाधिकारी से की है । बता दे कि राजेश कुमार पुत्र उदय नारायन चौधरी निवासी चेरुइया ब्लॉक हनुमानगंज जनपद बलिया ने अपने शिकायती पत्र के द्वारा जिलाधिकारी से अपने गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो रही धांधली की शिकायत की है । अपने पत्र में श्री चौधरीने आरोप लगाया है कि निर्माण एकदम घटिया हुआ है । इसमें तीन नम्बर की ईंट का प्रयोग जहां हुआ है,तो वही लाल बालू की जगह सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है । यह सब ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से हो रहा है ।








श्री चौबे ने पिलर के भी गिरने की बात अपने पत्र में लिखी है । यह शिकायती पत्र 28 मार्च को जिलाधिकारी को सौंपा गया है और जिलाधिकारी ने उसी दिन डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया है । लेकिन आजतक डीपीआरओ की जांच नही हो पायी है । अब देखना है कि क्या डीपीआरओ की जांच इस शौचालय की कमियों को दुरुस्त होने के बाद होती है,या पहले ।