भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों के समय में हुआ परिवर्तन
बलिया।। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया है कि सचित उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के संबंध में आदेश निर्गत किये गये थे। जिसमें गीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक संचालित किया जायेगा। पठन पाठन हेतु समस्त छात्र-छात्राये प्रातः 7:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेगे ,जिसमे प्रार्थना / योगाभ्यास प्रात: 7.30 बजे से 7.40 बजे चक एवं मध्यावकाश प्रातः 10:00 बजे से प्रातः 10:15 बजे तक होगा परन्तु यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि मान्यता प्राप्त विद्यालय उक्त निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहे है।
भीषण गर्मी को देखते हुए पुन: निर्देशित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय अपरान्ह 12:30 बजे तक प्रत्येक दशा में समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय से छोड़ दे। उन्होंने कहा कि इस आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय।