पत्रकारो का सुप बजाकर, दरिद्र डीएम एसपी भगाओ प्रदर्शन,प्रदर्शन देख डीएम एसपी हुए रफ्फूचक्कर
बलिया ।। 30 मार्च से गिरफ्तार 3 पत्रकारों की गिरफ्तार से आंदोलित पत्रकारों ने डीएम एसपी को भगाने के लिये सुप बजाने का प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन उस समय किया गया जब कलेक्ट्रेट में डीएम एसपी मीटिंग कर रहे थे । सुप बजाते हुए जब पत्रकार ईशर पइसे दरिद्र भागस ,का नारे लगाते हुए सुप बजाना शुरू किया और कलेक्ट्रेट की परिक्रमा की गई ,उस समय दोनों अधिकारी कलेक्ट्रेट में मीटिंग कर रहे थे और प्रदर्शन को सुनते ही धीरे धीरे अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर रफ्फूचक्कर हो लिये ।
बता दे कि दीपावली के पहले घर की माताएं घर मे ईश्वर और लक्ष्मी जी के निवास और दरिद्र को भगाने के लिये सुप बजाती है और कहती है ईशर पइसे दरिद्र भागस । जिलाधिकारी व एसपी को अब बलिया के पत्रकार आचरण से,कर्म से,दरिद्र मान चुके है और जनपद में दरिद्र रूपी नही बल्कि ईश्वर रूपी डीएम एसपी की नियुक्ति की मांग सीएम योगी से की है । कलेक्ट्रेट पर क्रमिक अनशन का आज दूसरा दिन था । सुप बजाने के बाद सभी सुप को जलाया गया ।
बाइट- मधुसूदन सिंह [वरिष्ठ पत्रकार]