Breaking News

जेल से रिहा हुए तीनो पत्रकारों का कलेक्ट्रेट पर होगा जोरदार स्वागत

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पेपर लीक मामले में बेगुनाह होते हुए भी 27 दिनों तक जेल की यातना सहने वाले तीनो पत्रकारों का संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के द्वारा चलाये जा रहे क्रमिक अनशन स्थल कलेक्ट्रेट पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा । बता दे कि सोमवार को जमानत मिलने के बाद तीनों पत्रकारों अजित ओझा दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता झब्बू की मंगलवार को साढ़े 11 बजे मंडलीय कारागार आजमगढ़ से रिहाई हुई थी ।




रिहाई के बाद आजमगढ़ से लेकर बलिया तक इन पत्रकार साथियों का स्थानीय पत्रकारों द्वारा इतना स्वागत अभिनंदन किया गया कि इन लोगो को बलिया पहुंचने में शाम के 8 बज गये । ऐसी सूरत में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने यह निर्णय किया कि बुधवार की सुबह 10 बजे इन तीनो साथियो का कलेक्ट्रेट पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा । साथ ही आंदोलन को और धारदार कैसे बनाया जायेगा, इस पर चर्चा की जायेगी ।

ऐसे में जनपद भर के सभी पत्रकार साथियो से अनुरोध है कि सभी लोग अपने तीनो साथियो के अभिनंदन के लिये अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचने की कोशिश करें जिससे आंदोलन को और बल मिल सके ।