नगरपालिका की वाटर सप्लाई चल रही है ट्यूब के सहारे
बलिया। नगरपालिका के अलमदार कानों में तेल डालकर सो रहे है।लोगो की माने तो शहर के कई स्थानो पर जलापूर्ति की जाने वाली पाइप लाइन फटी है, लेकिन लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत के नाम पर नगर पालिका पल्ला झाड़ रही है। पिछले एक माह से उपर हो गया है। जलकल विभाग मे इसकी सूचना दुकानदार द्वारा दिया गया है। लेकिन आज तक विभाग का कोई सदस्य देखने तक नही आया है।
अगर पाइप लाइन फटने का यही क्रम जारी रहा, तो शहर की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेन्ट्रल बैंक के नीचे व इन्द्रु मार्केट के सामने लगभग दो माह से पाइप फटी हुई है। जिससे हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रही है। शिकायत का निस्तारण कराने वाला कोई नहीं है।
ट्यूब के सहारे चल रही है पानी की सप्लाई
नगरपालिका जलापूर्ति का पाइप ट्यूब के सहारे चल रहा है। शहर के अधिकतर पाइप लाइन को ट्यूब से बांध कर चलाया जा रहा है। किसी द्वारा पाइप लाइन फटने की शिकायत पर विभाग द्वारा भेजे गये मजदूर पाइप लाइन को ट्यूब से बांध देते है। जगह-जगह पाइप फटने पर ट्यूब से ही बांधा गया है। नगरपालिका विभाग के पास दुसरा कोई विकल्प नही है। जिससे पाइप लाइन को ठीक कर सके पाइप लाइन को ट्यूब से बांध कर काम चलाया जा रहा है। ऐसे मे पाइप लाइन समय से पहले लीकेज हो जा रहा है।