Breaking News

125 बेरोजगारों को मिला रोजगार,रोजगार मेले में आयी कम्पनियों में हुआ चयन




बलिया।। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बलिया द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेला में चार कम्पनीयों ने भौतिक तथा आनलाईन साक्षात्कार के द्वारा 125 अभ्यर्थियों का चयन किया ।जिसमें लार्सन एण्ड टुब्रो कन्सट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा 72 ,ओम इण्टरप्राइजेज (श्रीराम रिंग एण्ड पिस्टन लिमिए) द्वारा 42 ,G4S सिक्योरिटि इण्टरप्राइजेज द्वारा 04 तथा जे0 के0 आटोमोबाईल्स एवं इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा 07 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।





 उक्त रोजगार मेला का आयोजन सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद तथा प्लेसमेंट प्रभारी अशोक कुमार यादव तथा जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें नोडल आई.टी.आई. बलिया के प्राचार्य धर्मवीर सिंह ,आई.टी.आई. सीयर के प्राचार्य रविन्द्र पटेल और आई. टी.आई. के प्लेसमेंट आफिसर अरविन्द गुप्ता भी मौजूद रहें।