पंद्रह दिवसीय निः शुल्क कराटे ट्रेनिंग समर कैम्प का आयोजन 25 मई से
बलिया ।। कराटे एसोसिएशन बलिया के तत्वाधान में निः शुल्क पंद्रह दिवसीय कराटे ट्रेनिंग समर कैम्प का आयोजन 25 मई 2022 से लेकर 10 जून 2022 तक नगर के अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया में किया जा रहा है ।
इस समर कैम्प के माध्यम से जनपद के बालक बालिकाओं आत्म सुरक्षा के साथ -साथ फिटनेस स्किल डेवलपमेंट, मेंटली फिटनेश एवं मुख्य रूप से बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स व बेसिक स्किल सिखाया जायेगा। यह कैम्प द स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव व नेशनल कोच, जज रेफ्री सेंसेई एल बी रावत की देख रेख में किया जायेगा।