31 मई तक ई-केवाईसी न कराने पर ,नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त
बलिया। पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थी कृषको द्वारा ईकेवाईसी पूर्ण कराये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा अन्तिम तिथि 31 मई निर्धारित किया गया है। जनपद बलिया में योजनान्तर्गत लाभार्थियों के कुल 444038 एथेन्टीकेटेड आधार के सापेक्ष अब तक 260811 कृषकों द्वारा ही ईकेवाईसी पूर्ण करायी गयी है । जनपद में अभी तक 183227 लाभार्थियों ईकेवाईसी पूर्ण नहीं करायी गयी है। 31 मई तक ईकेवाईसी पूर्ण न कराये जाने की स्थिति में उन्हें योजना की अगली किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी।
अब तक ईकेवाईसी पूर्ण न कराने वाले कृषकों से अपील करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने कहा कि 31 मई के पूर्व अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र (csc)अथवा अपनें आधार लिंक मोबाइल से पी०एम०किसान पोर्टल पर (pmkisan.gov.in) पर अपना ईकेवाईसी पूर्ण करा लें, अन्यथा योजना की अगली किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी।