Breaking News

पेंशनरों को मिलेगी स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड की सुविधा



बलिया: कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी पेंशनरों को निर्धारित प्रारूप पर 11 बिंदुओं से संबंधित सूचना कोषागार में देना होगा। इसके बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी के स्तर से उसे सत्यापित कर निदेशक कोषागार, उप्र को भेजी जाएगी।





उन्होंने बताया कि पेंशनरों को निर्धारित प्रारूप पर अपना नाम, कोषागार का नाम, इंडेक्स संख्या, अंतिम धारित पद, कार्यालय का नाम, पेंशन धारक का पता, दूरभाष/मोबाइल नंबर, पेंशन धारक की जन्मतिथि, पैन कार्ड संख्या, पारिवारिक पेंशनर का नाम, पेंशन धारक से संबंध का व्योरा देना होगा। प्रारूप कोषागार से लिया जा सकता है।