Breaking News

अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज,4 सदस्यी टीम भी कर रही है जांच

 


ए कुमार

 देवरिया ।।  जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में तैनात प्राचार्य पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने का मामला अब तूल पकड़ लिया है । जहाँ इस प्रकरण की जांच चार सदस्यीय टीम ने शुरू कर दिया है, वही प्राचार्य के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस समंध में DIG/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।





बताया जाता है कि आरोपी प्राचार्य द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत काफी दिनों से करता रहा है ।इस बात से परेशान छात्राओं ने प्राचार्य का अश्लीलता का वीडियो बनाकर जब वायरल किया तो हड़कंप मच गया और आनन फानन में प्राचार्य को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया । साथ ही पूरे घटना की जाँच करने का आदेश दे दिया गया । छात्राओं का आरोप है प्राचार्य राजेश भारती कुछ छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर अश्लीलता को अंजाम देते थे । वही अपने ऑफिस में भी अश्लील हरकतें करते हैं । वही असिस्टेंट प्रोफेसर राखी भारती ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि प्राचार्य द्वारा अश्लील हरकत किया जाता रहा है ।  असिस्टेंट प्रोफेसर महेश ने भी बताया कि प्राचार्य की हरकत से सभी लोग परेशान थे ।नेहा विश्वकर्मा रश्मि तिवारी नामक छात्राओ ने भी बताया कि राजेश भारती प्राचार्य छात्राओं के साथ अश्लील व छेड़खानी करते थे, जो छात्रा उनके बुलाने पर नही जाती है उसको नम्बर कम करने की धमकी देते हैं । हालांकि पूरे मामले की जहाँ चार सदस्यीय टीम द्वारा जा रही है,तो वही सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



बाईट - राखी भारती,असिस्टेंट प्रोफेसर




दिनेश रावत कनिष्ठ लिपिक



बाईट- डीएन बर्मा,संगीत शिक्षक





बाईट- रश्मि तिवारी (छात्रा )



बाईट- नेहा विश्वकर्मा (छात्रा )



बाईट - डॉ श्रीपति मिश्रा 

डीआईजी / पुलिस अधीक्षक

देवरिया