Breaking News

सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिये एडिशनल एसपी ने बैंक प्रबंधकों व पेट्रोल पंप मालिकों संग की बैठक,दिये आवश्यक निर्देश




बलिया ।।अपर पुलिस अधीक्षक  विजय त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकों और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ एक मीटिंग सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत  की गयी । इस मीटिंग में सुरक्षा की दृष्टि से बैंक प्रबंधकों और पेट्रोल पंप मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।



सबसे पहले 16 बजे से 17 बजे तक पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की गई ।यह मीटिंग पुलिस लाइन बलिया के आर.डी त्रिपाठी हाल में अपर पुलिस अधीक्षक  विजय त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ पेट्रोल पम्पों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग की गयी । जिसमें पेट्रोल पम्प मालिकों से मुख्यतः कहा गया कि --

1. सभी पैट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी जरूर लगा हो ।

2. सीसीटीवी का बैकप रखा जाए ।

3. सीसीटीवी को समय समय पर देखा जाए व कोई संदिग्ध प्रतीत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें 

4. पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन अवश्यक करा लें ।

5. फायर एक्टिंग्यूशर (अग्नि रोधक) अवश्य रखें ।

आदि आवश्यक सुझाव/दिशा निर्देश दिए गये । 








वही बैंक प्रबंधकों के साथ दूसरी बैठक 17.00 बजे से 18.00 बजे तक पुलिस लाइन बलिया के आर.डी त्रिपाठी हाल में सम्पन्न हुई । श्री त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त बैंको के शाखा प्रबंधकों के साथ पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा बैंको की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सभी बैंको के प्रबन्धकों के साथ बैंक  की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग की गयी । जिसमें बैंक प्रबन्धकों को मुख्यतः कहा गया कि

1. सभी बैकों में सीसीटीवी जरूर लगा हो ।

2. सीसीटीवी का बैकप रखा जाए ।

3. सीसीटीवी को समय समय पर देखा जाए व कोई संदिग्ध प्रतीत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ।

4. बैंक के  सभी सुरक्षा कर्मीयों  का सत्यापन अवश्यक करा लें ।

5. फायर एक्टिंग्यूशर (अग्नि रोधक) अवश्य रखें ।

6. कैश वैन की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाय ।

7. इमरजेन्सी एलार्म को समय समय पर चेक करते रहें कि खराब तो नही हुआ, एलार्म सक्रीय हो

8. साइबर अपराधों पर रोक लगाने हेतु चर्चा की गयी व आवश्यक निर्देश दिए गये ।