प्रदेश स्तरीय आमंत्रण वालीबाल प्रतियोगिता 27 से, प्रदेश की ख्यातिलब्ध टीमें करेंगी प्रतिभाग
पवन यादव
नरही बलिया ।। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में प्रदेश स्तरीय आमंत्रण प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 से 29 मई तक किया जाना निर्धारित है । उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन से रजिस्टर्ड उक्त प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज नरहीं के खेल मैदान पर किया जाना है ।
आयोजन सचिव व उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव कृष्णानंद उपाध्याय ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में बताया कि प्रदेश की ख्यातिलब्ध वालीबाल टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी । डीएलडब्ल्यू वाराणसी, जाट रेजीमेंट बरेली, एसएसबी लखनऊ, खेल छात्रावास प्रयागराज व अयोध्या, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, देव अकेडमी प्रयागराज, गोरखपुर आदि टीमों के प्रतिभागिता की सम्भावना है । उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन की तकनीकी समिति व निर्णायकों की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
रविवार को प्रतियोगिता की तैयारियों के मद्देनजर आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज नरहीं पर आयोजित बैठक में आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया । खेल मैदान की तैयारियों को भी अन्तिम रूप दिया जा रहा है । बैठक में पूर्व प्रधानाध्यापक शिव कुमार राय, अनंत प्रसाद राय,मदन उपाध्याय, जीतेन्द्र नाथ राय, दयाशंकर उपाध्याय,धीरज राय, अनूप राय चन्दन, बलिराम पाण्डेय,विनय राय दादा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, पुष्कर राय, मनीष राय, रोशन कुमार राय, अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।