Breaking News

भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती



बलिया ।। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव का मुख्य एवं भव्य कार्यक्रम श्री परशुराम मंदिर करनई में आयोजित किया गया । जहां पर हजारों की संख्या में जुलूस के के रूप में पहुंचकर ब्राह्मण बंधुओं ने अपनी सहभागिता की । संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र एवं जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे । आशीष मिश्रा के नेतृत्व में 11 पंडितों ने भगवान का भव्य पूजन संपन्न कराया । पूजन हवन एवं आरती में हजारों की संख्या में ब्राह्मण बंधुओं ने भाग लिया । साथ ही साथ क्षेत्र के सम्मानित 51 ब्राह्मण बंधुओं को अंग वस्त्र ,भगवान परशुराम का छायाचित्र एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर व संगठन का फटका ओढ़ाकर  सम्मानित किया गया ।





कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम समाज को शस्त्र एवं शास्त्र दोनों से शिक्षित होने की शिक्षा दी । उन्होंने पृथ्वी से अधर्म का नाश करते हुए धर्म स्थापना में तथा भगवान राम के समय से लेकर भगवान कृष्ण तक तथा वर्तमान में भी चिरंजीवी के रूप में इस भवसागर में लोगों का उद्धार कर रहे हैं । उन्होंने उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि हम एक आदर्शवान चरित्रवान एवं संस्कारवान समाज की स्थापना करें । एक दूसरे की मदद करें ,लोगों ने दोनों हाथ उठाकर सामाजिक सद्भाव का संकल्प लिया ।




इस अवसर पर संगठन के आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे दयाशंकर तिवारी विष्णु कुमार मिश्र सत्य प्रकाश ओझा जितेंद्र तिवारी पप्पू मिश्र श्री प्रकाश तिवारी सरोज दुबे मनीष दुबे रत्नाकर दुबे सुधीर चौबे सतीश उपाध्याय गुड्डू तिवारी राजेश तिवारी धर्मेश तिवारी चंद्रशेखर उपाध्याय मोनू पांडे मनीष पांडे अमित तिवारी नकुल चौबे संजय तिवारी चिराग उपाध्याय भारत भूषण मिश्र श्रीपति शुक्ला प्रीति पांडे सोनी तिवारी सुनीता संध्या पांडे सुमंत पांडे अतुल पांडे आदर्श मिश्र चंदन चौबे समीर मिश्र अजीत पांडे राकेश तिवारी सहित हजारों की संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे । उपस्थित लोग लगातार भगवान परशुराम का जयघोष लगाते रहे । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था ।