राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन
बलिया।। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बलिया में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडो की छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित संभावनाओं तथा अवसरों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया ।
जिसमें सेवायोजन कार्यालय के सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि महिलाओं में कैरियर बनाने की असीम ऊर्जा होती है अगर वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रयास करें तो हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकती हैं। महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने बताया कि महिलाएं तकनीकी के साधनों का प्रयोग करते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं ।
इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय की ओर से काउंसलर अंबुज यादव, सोनू देव यादव तथा काउंसलर प्रभारी मुकेश सिंह उपस्थित थे।