सीएचसी नरही की उपस्थिति पंजिका को किसी ने फाड़ा,कई पेज गायब, एफआईआर दर्ज
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही का चर्चा में बने रहने का पुराना इतिहास है । लगभग आधा दर्जन चिकित्सको की नियुक्ति के बावजूद भी यहां चिकित्सको की अनुपस्थिति हमेशा सुर्खियों में रहती है । सोमवार को चिकित्सको व स्थायी कर्मियों की उपस्थिति के लिये जो उपस्थिति पंजिका है, उसके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़े जाने से हड़कम्प मच गया है ।
सीएचसी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार द्वारा नरही थाने पर दी गयी तहरीर के अनुसार उपस्थिति पंजिका के फटने की जानकारी आज सुबह कार्यालय खुलने पर हुई है । डॉ पंकज ने यह भी लिखा है कि इसमें से कुछ पृष्ठ गायब भी है । प्रभारी निरीक्षक नरही ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है ।
अब सवाल यह उठ रहा है कि इस पंजिका को फाड़ने व उसके कुछ पृष्ठों को गायब करने से किसको फायदा मिलेगा । इस पंजिका से सिर्फ स्थायी चिकित्सको व कर्मियों का ही लेना देना है । ऐसे में सवाल फिर उठ रहा है कि क्या कोई कर्मी का ही यह कृत्य है ? अपराधी चाहे जितनी भी सफाई के साथ अपराध करता है,कोई न कोई गलती कर ही देता है और पुलिस उसी के आधार पर अपराधी तक पहुंच जाती है ।